Posts

Showing posts from January, 2017

फ़राज़-ए- सुख़न

सभी हिंदी और उर्दू शायरी को पसंद करने वाले गुणीजनों के लिए मेरी तरफ़ से ये एक अदना सी कोशिश है। आप सभी से ये गुजारिश है कि अगर ब्लॉग पर कोई भी पोस्ट अच्छी लगे तो कमेंट ज़रूर करें। चंद शेर आपकी नज़र कर रहा हूँ "खिड़कियाँ" मौसम-ए-ख़िज़ां में भी बहार होती खिड़कियाँ उनके आ जाने से यूँ गुलज़ार होती खिड़कियाँ ग़ुर्फ़े से यूँ भेजना उनका वो पैगाम-ए-वफ़ा देखते हैं हम यूँ ही बेतार होती खिड़कियाँ फिर वही शब्-ए-फ़िराक़ ओ बा-हज़ारां इश्तियाक़ फिर किसी तूफ़ान से दो चार होती खिड़कियाँ "भारद्वाज"

कब्र

बंजर वीरानों में नाचूँ, जलते दिल की ख़ाक उड़ाउँ  सोच रहा हूँ दिल के अंदर ख़्वाबों की एक कब्र बनाऊं  टूटे, बिखरे, दबे हुए से अरमानों से उसे सजाऊँ  बहते सूखते चंद कतरे जो कहीं लहू क...